छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: ईश्वर के द्वार पर ईश्वरी ने दिया बच्चे को जन्म - Triveni Sangam

धमतरी के राजिम माघी पुन्नी मेले में भगवान का दर्शन करने आई ईश्वरी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

Ishwari gave birth to a child at the door of God
ईश्वरी ने दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Feb 22, 2020, 10:29 AM IST

धमतरी: मगरलोड चंद्रसूर की रहने वाली महिला ईश्वरी निषाद ने राजिम माघी पुन्नी मेला में भगवान कुलेश्वरनाथ के दर्शन के दौरान एक बच्चे को जन्म दिया है.

बता दें कि महिला त्रिवेणी संगम में स्नान कर कुलेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी, उसी समय उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई . आसपास मौजूद महिलाओं ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे चारों ओर से घेर लिया, महिलाओं ने धमतरी जिले के पुलिस कंट्रोल रूम की महिला पुलिसकर्मियों को सूचना दी.

मां और शिशु दोनों स्वस्थ

मौके पर पहुंची सूबेदार ने अपने सहयोगी की मदद से तत्काल साधनों की व्यवस्था करते हुए कुछ दूरी पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के पंडाल में बैठी महिला चिकित्सकों से सुरक्षित डिलीवरी कराई, जिसके बाद ईश्वरी ने एक बेटे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details