छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

International Yoga Day : धमतरी में योगा डे, 500 लोगों ने एक साथ किया योग - Yoga cures many diseases

International Yoga Day देशभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया. धमतरी में भी योगा डे आयोजित किया गया. इस दौरान 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इस योग में हिस्सा लिया और योग के सभी अभ्यास को किया.Yoga Day program in dhamtari

International Yoga Day
धमतरी में योगा डे पर कार्यक्रम

By

Published : Jun 21, 2023, 4:09 PM IST

धमतरी:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर धमतरी जिला मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गायत्री आयुष पॉली प्राकृतिक चिकित्सा क्लीनिक के पास हटकेशर में सुबह 7 बजे से सामूहिक योग किया गया.मंच में योगा ट्रेनर्स ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को योगा के फायदे बताए. ट्रेनर्स ने लोगों को समझाया कि योग करने से मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार, और शरीर ठीक होता है. बेहतर पाचन तंत्र, अस्थमा, मधुमेह, दिल संबंधी समस्याओं का इलाज करने में योग मदद करता है.

योग के फायदे के बारे में जानिए : योग मन को एकाग्र करने में अहम भूमिका निभाता है. मन और विचार नियंत्रण में मदद करता है. साथ ही चिंता, तनाव और अवसाद पर काबू पाने के लिए मन को शांत रखता है. ब्लड सर्कुलेशन और हड्डियों की मजबूती में योग कारगर है. योग वजन घटाने में भी मदद करता है. इसके साथ ही योग व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है.

योग से कई बीमारियों का इलाज :कार्यक्रम में मौजूद एक्सपर्ट्स ने बताया कि ''बीमारियों से संबंधित योग करने पर मरीजों को राहत मिलती है. खास बात ये है कि कई ऐसी बीमारियां, जिनका एलोपैथी में कोई इलाज नहीं है. योग साधना से उनका इलाज संभव है. यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और मानसिक तनाव को दूर करता है.'' हटकेशर वार्ड में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, महापौर विजय देवांगन, दिव्यांग बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने हिस्सा लिया.

International Yoga Day 2023: CRPF के 188 बटालियन के जवानों ने मनाया अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस
International Yoga Day: दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक योग दिवस की धूम, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर हो रहा आयोजन
योग दिवस पर पीएम मोदी बोले- भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक



खिलाड़ियों के लिए योग का महत्व :यदि आप खिलाड़ी हैं तो योग आपके जीवनशैली के लिए काफी अच्छा है. योगशरीर को लचीला और मजबूत बनाता है. खिलाड़ियों में एकाग्रता बढ़ाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details