छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के अपात्र किसानों से होगी करोड़ों रुपए की वसूली, पीएम सम्मान निधि स्कीम का उठाया था फायदा - Ineligible farmers in Dhamtari take advantage

धमतरी के किसानों ने केंद्र सरकार की योजना का गलत तरीके से फायदा उठाया है. किसानों के लिए केंद्र ने पीएम सम्मान निधि योजना शुरु की थी. लेकिन जिले के कुछ संपन्न किसानों ने भी इस योजना का लाभ उठाया. जब कृषि विभाग ने किसानों के खातों की केवाईसी करवाई तो मामले का खुलासा हुआ. अब विभाग किसानों को नोटिस भेजकर रकम की वसूली करने की तैयारियों में जुटा है.dhamtari latest news

धमतरी के अपात्र किसानों से होगी करोड़ों रुपए की वसूली
धमतरी के अपात्र किसानों से होगी करोड़ों रुपए की वसूली

By

Published : Sep 15, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:07 PM IST

धमतरी : जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi scheme ) में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां 1452 ऐसे किसान मिले हैं जो इनकम टैक्स भरते हैं.बावजूद इसके इन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ले लिया है. इस पूरे मामले का खुलासा किसानों के खाते की केवाईसी जमा करने के बाद हुआ. अब कृषि विभाग अपात्र किसानों की सूची तैयार कर किसानों से योजना की राशि को वसूलने की तैयारियों में जुटा है. जिले में अभी तक 3786 किसानों को अपात्र किया जा चुका है. जिनसे 5 करोड़ 11 लाख 82 हजार वसूलने (Ineligible farmers in Dhamtari take advantage) हैं.

धमतरी के अपात्र किसानों से होगी करोड़ों रुपए की वसूली

कैसे हुई गड़बड़ी : दरअसल धमतरी जिले में पीएम किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी देखने को मिल रही है, इस योजना में अपात्र किसानों को पात्र कर दिया गया है जो कि योजना की किस्त भी ले चुके है. फिलहाल इन सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपात्र कर दिया है.मामले में कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि ''पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जिले में अब तक 95 हजार 702 किसानों का पंजीयन किया गया है. जिसमें से 79,814 किसानों का E-केवाईसी कर लिया गया है, इसके अलावा अभी तक 2334 ऐसे किसान हैं जो कि जिले में निवास नहीं करते है और न ही उनकी कोई जमीन है. ऐसे किसानों को अपात्र कर दिया गया है. वहीं 1452 ऐसे किसान हैं जो इनकम टैक्स जमा करते हैं, इन किसानों से 1 करोड़ 40 लाख 88 हजार वसूलने हैं. कुल मिलकर 3786 किसानों को अपात्र किया जा चुका है. जिनसे 5 करोड़ 11 लाख 82 हजार वसूलने है.

कितने की हो चुकी है वसूली : उपसंचालक के मुताबिक 65 किसानों से 5 लाख 60 हजार वसूली की जा चुकी है. बाकी किसानों से वसूली की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए संबंधित किसानों को नोटिस भेजकर अपात्र किसानों से किस्त की राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें -गंगरेल बांध में सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक

क्या है पीएम सम्मान निधि योजना : बता दें कि किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. जिसमें किसानों को साल में 6000 हजार रुपये 3 किस्त के माध्यम से दिए जाते हैं. इसके लिए किसानों की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्टर की जाती है, जिससे योजना की राशि सीधे किसानों के खाते में पहुंचती है. ये राशि छोटे किसानों के लिए उनके खेती किसानी के काम में आती है. बताया जा रहा है कि 1452 किसान इनकम टैक्स भी भरते हैं. वह प्रधानमंत्री किसान योजना की कई किस्तें ले चुके हैं.dhamtari latest news

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details