छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के अर्जुनी गांव में डायरिया और रोटा वायरस का कहर, 300 से ज्यादा लोग बीमार - धमतरी

धमतरी के अर्जुनी गांव में बीते 7 दिनों में 300 से ज्यादा मरीज डायरिया से बीमार हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग हालात काबू करने में जुटा हुआ है.

डायरिया का बढ़ा प्रकोप
डायरिया का बढ़ा प्रकोप

By

Published : Jan 24, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:06 PM IST

धमतरी : जिले के अर्जुनी गांव में वायरस के डबल अटैक से लोग खासा परेशान हैं. सामान्य डायरिया के साथ यहां रोटा वायरस भी एक्टिव हो गया है. इसकी वजह से यहां औसतन रोजाना उल्टी-दस्त के 15 से 20 मरीज सामने आ रहे हैं.

डायरिया का बढ़ा प्रकोप

दरअसल, अर्जुनी में पिछले 7 दिनों में डायरिया के 300 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके है. स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर इसका इलाज किया जा रहा है. इसके आलावा गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि यहां अधिकांश घरों के नल कनेक्शन का पाइप गंदी नालियों से होकर गुजरता है. पाइप लाइन में लीकेज की वजह से दूषित पानी पूरे पाइपलाइन में फैल गया है. इससे लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है. वहीं मौसम में फेरबदल के चलते रोटा वायरस भी एक्टिव हो गया है. यही कारण है कि गांव में हालात काबू में नहीं है. हालांकि स्वास्थ्य महकमा स्थिति नियंत्रण में होना का दावा कर रहा है.

वहीं विभाग को टंकी की पानी में किसी भी प्रकार का वायरस नहीं मिला है. फिलहाल क्लोरीन की मात्रा बढ़ाकर पानी की सप्लाई की जा रही है. वहीं पीएचई विभाग मेजर लीकेज को ढूंढने में लगा है. जिसे सुधारने के बाद अब नालियों की सफाई की भी तैयारी है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details