छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में हत्या के मामले में हुआ इजाफा - धमतरी में हत्याएं

धमतरी जिले में हत्या के मामले में अचानक इजाफा देखने को मिला है. बीते 4 महीने में ही 10 हत्याएं हो चुकी हैं.

Dhamtari Office
धमतरी कार्यालय

By

Published : Aug 21, 2022, 7:51 PM IST

धमतरी:धमतरी जिले में हत्या के मामले में अचानक इजाफा देखने को मिला है. बीते 4 महीने में ही 10 हत्याएं हो चुकी हैं. हत्या के कारण अवैध संबंध, घरेलू झगड़े और नशा है. हालांकि पुलिस सभी मामले पर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

धमतरी में हत्या के मामले में हुआ इजाफा

यह भी पढ़ें:रायपुर में पुलिस कस्टडी में आरोपी की संदिग्ध मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

हत्या को समाज और कानून दोनों बेहद गंभीर अपराध मानते हैं. कही भी किसी की हत्या होने से सनसनी फैल जाती है, लेकिन धमतरी में तो जैसे ये आम अपराध आम हो चला है. 2022 अप्रैल से अगस्त के बीच ही हत्या के 1 या दो नहीं बल्कि पूरे 10 मामले दर्ज किए गए हैं. आपको सिलसिलेवार बताए तो..

पिछले चार महीने में हुई घटनाएं

  1. 3 अप्रैल को रुद्री थाना क्षेत्र में 46 साल के संतोष मरकाम की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी.
  2. 16 मई को अर्जुनी थाना के अमेठी में पति पत्नी ने मिल कर व्यापारी राजेन्द्र पारेख की निर्मम हत्या की थी.
  3. अगला मामला सिहावा थाना में 25 मई को दर्ज होता है, जिसमें 3 लोगों ने मिल कर विजय कुमार को मौत के घाट उतार दिया.
  4. 2 जून को केरेगांव थाना क्षेत्र में महिला चित्ररेखा की 3 लोगों ने घरेलू विवाद के चलते हत्या कर दी.
  5. 14 जून को कुरुद थाना के झुरा नवागांव में बुजुर्ग की हत्या होती है.
  6. 18 जुलाई को बोराई थाना के कोट पारा में हत्या
  7. 28 जुलाई को एक ही दिन भखारा और नगरी थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या हुई.
  8. अगस्त महीने में अर्जुनी थाना और मगरलोड थाना में दो अलग अलग हत्या के मामले दर्ज हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details