धमतरी: गोबर से बनी लकड़ी की बिक्री के लिए इतवारी बाजार के पास केंद्र खोला गया है. जिसका शुभारंभ महापौर विजय देवांगन ने किया. उन्होंने सभी वार्डों के होली आयोजन समितियों से आग्रह किया है कि होली जलाने के लिए कम कीमत पर उपलब्ध गौ काष्ठ का उपयोग करें.
गौ काष्ठ बिक्री केंद्र का शुभारंभ नवज्योति शहरी स्तरीय संघ से जुड़ी महिला समूह में शामिल करीब 195 महिलाएं शासन द्वारा गोबर खरीदी के महत्वकांक्षी योजना से प्राप्त गोबर को लकड़ी बनाकर कम कीमत में बेच रही हैं. इससे मिलने वाली आय महिला स्व सहायता समूह को दिया जाता है. गौ काष्ठ आग जलाने के साथ-साथ बहुउपयोगी है. आग से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता. होली पर्व में गौ काष्ठ की आग जलाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बिक्री केंद्र के रूप में इतवारी बाजार के पास काष्ठ रखा गया है.
पानी की बर्बादी रोकने धमतरी में टोटी अभियान की शुरुआत
पर्यावरण का संरक्षण है उद्देश्य
दाह संस्कार और ठंड के दिनों में जलाने के अलाव लकड़ी की जगह गोबर से बने गौ काष्ठ और कण्डे के उपयोग को जरूरी किया जाना सरकार के दूरदर्शी सोच का हिस्सा है. अब होली जैसे पर्व में यदि पेड़ों की कटाई को रोकने की दिशा में गौ-काष्ठ और गोबर के कण्डे का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा तो निश्चित ही यह पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
गौ काष्ठ बिक्री केंद्र का शुभारंभ महापौर ने की अपील
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि होली पर्व में होलिका दहन के लिए गौ काष्ठ का ही उपयोग करें. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके धमतरी वासियों से होलिका दहन में गौ-काष्ठ जलाने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए होलिका दहन में गौ-काष्ठ और कण्डे के उपयोग किया जाए. इससे बड़ी संख्या में लकड़ी की बचत होगी.