छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन-4 में मिली छूट, खिल उठे ऑटो चालकों के चेहरे - Auto, taxi service starts in dhamtari

लॉकडाउन-4 में मिली छूट के बाद प्रदेश सरकार ने ऑटो और टैक्सी परिवहन सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दे दी है. जिससे ऑटो चालकों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. हालांकि, लंबे समय बाद यह सेवा शुरू होने के बाद भी उन्हें पहले की तरह यात्री नहीं मिल रहे हैं, फिर भी ऑटो चालक बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

In lockdown-4 Auto taxi service starts in dhamtari
ऑटो,टैक्सी सेवा शुरू होने से चालकों के खिले चेहरे,बस सेवा का है इंतजार

By

Published : May 29, 2020, 6:01 PM IST

Updated : May 30, 2020, 2:48 AM IST

धमतरी: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के चलते गृह मंत्रालय ने ऑटो, टैक्सी और बस परिवहन सेवा भी पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिए थे. इसके 65 दिन बाद परिवहन सेवा शुरू करने की इजाजत मिलते ही ऑटो चालकों की खुशी की लहर दौड़ गई है. ऑटो चालक यात्रियों को परिवहन सेवा का लाभ पहुंचाने के अलावा सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में लोगों की मदद कर रहे हैं. ताकि उनकी दिनभर की मजदूरी निकल सके.

ऑटो,टैक्सी सेवा शुरू होने से चालकों के खिले चेहरे,बस सेवा का है इंतजार

आटो चालाकों का कहना है कि उनके हालात भूखमरी के जैसे होने लगे थे, लेकिन अब काम मिलने लगेगा तो कुछ हद तक राहत होगी. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद आम लोगों के साथ टैक्सी चालकों को भी बस सेवा का इंतजार है. बसों में रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं. 80 फीसदी ऑटो चालक अपनी कमाई के लिए बस यात्रियों पर निर्भर हैं. फिलहाल जरूरी काम के लिए आने-जाने वालों के कारण इन्हें थोड़ी बहुत कमाई हो रही है.

ऑटो,टैक्सी सेवा शुरू होने से चालकों के खिले चेहरे,बस सेवा का है इंतजार

पढ़े:प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा सामान, शौचालय के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं मजदूर
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने बीते दो महीने से ज्यादा वक्त से देश में लॉकडाउन है. जिससे ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर परेशान थे, वहीं उन लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जो ऑटो चलाकर अपना गुजारा करते थे. लॉकडाऊन के कारण ऑटो चालकों का कामकाज भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हालांकि अब अनुमति मिलने के बाद भी इन्हें बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है .बहरहाल यात्रियों की संख्या कम होने से ऑटो की किश्त और किराया पटाना भी इनके लिए मुश्किल हो गया है.

Last Updated : May 30, 2020, 2:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details