छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी: ETV भारत की खबर का असर, मिनी स्टेडियम के लौटेंगे 'अच्छे दिन'

By

Published : Oct 2, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:23 PM IST

एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. नगरी ब्लॉक के बेलरगांव में बने स्टेडियम की बदहाली की खबर पर कलेक्टर ने इसका निरीक्षण कर अधिकारियों को स्टेडियम की मरम्मत करने का आदेश दिया है.

बेलरगांव मिनी स्टेडियम के लौटेंगे 'अच्छे दिन'

धमतरी: ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. नगरी ब्लॉक के राष्ट्रीय गौरव ग्राम का दर्जा प्राप्त बेलरगांव में बने स्टेडियम की बदहाली की खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर रजत बंसल ने बदहाल स्टेडियम का निरीक्षण किया.

ETV भारत की खबर का असर

ये है मामला

  • पांच साल पहले इस स्टेडियम को 51 लाख की लागत से बनवाया गया था. निर्माण एजेंसी RES विभाग ने स्टेडियम को खेतों के बीचो-बीच बना दिया.
  • स्टेडियम में गेट तो है, लेकिन गेट तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. इसके चारों तरफ खेतों में धान की फसल लहलहा रही है.
  • इस स्टेडियम का लोकार्पण तत्कालीन सिहावा विधायक और भाजपा नेता श्रवण मरकाम के हाथों हुआ था.

असामाजिक तत्व स्टेडियम को कर रहे खराब
निर्माण के बाद आज तक इस स्टेडियम का एक बार भी उपयोग नहीं किया जा सका है. गांव के शराबी, जुआरी और असामाजिक तत्व जरूर इस स्टेडियम का जमकर उपयोग कर रहे हैं और इन्हीं कारणों से इसका हाल बेहाल है. स्टेडियम का हाल अब कुछ ऐसा है कि यहां कि खिड़कियां, पंखे, लाईट सब कुछ तहस-नहस हो चुके हैं. इसके अलावा यहां की दीवारें, बाउंड्रीवाल, लोहे का मेनगेट, ट्री गार्ड सब बर्बाद हो रहा है.

पढ़ें- धमतरी : 51 लाख का स्टेडियम तो बना दिया, लेकिन वहां जाने के लिए रास्ता बनाना भूल गए 'साहब'

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
धमतरी कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लिया और खुद मौके पर पहुंचकर स्टेडियम का निरीक्षण कर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. इसके अलावा इस समस्या का जल्द हल निकालने के निर्देश अधिकारियों को दिए है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details