धमतरी : जिले के सीतानदी में बने तटबंधों की हालत जर्जर हो गई है. ग्रामीण इसका कारण रेत का अवैध उत्खनन बता रहे हैं. बाढ़ से होने वाले कटाव से बचने के लिए बनाए गए तटबंध के आस-पास बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसकी वजह से नदी का कटाव हो रहा है और पूरे गांव के उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है.
जिले के देवखुंट और बनोरा गांव में सीतानदी के किनारे सालों पहले तटबंध बनाया गया था ताकि यहां के वाशिंदों को नदी में आने वाली बाढ़ के खतरे से बचाया जा सके, लेकिन ग्रामीणों का कहना है 'कि यहां रोजाना पुल के नीचे खनन कर 50 से भी ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत की सप्लाई की जाती है'.