धमतरी : दिपावली पर्व के असवर पर कई व्यापारियों के द्वारा अवैध रूप से पटाखा बिना सुरक्षा के ही भंडारण करके रखा गया है. इसी तरह की सूचना पर कोतवाली पुलिस विवेकानंद वार्ड स्थित एक मकान में दबिश दिया. जहां से 29 कार्टून और 6 बोरी पटाखा पुलिस को मिला. जिसकी कीमत 3 लाख रूपये से ज्यादा की बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने पटाखा भंडारण करने वाले हरेश साधवानी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की (Illegal crackers seized in Dhamtari) है.
कहां हुई कार्रवाई :धमतरी शहर के एक कॉलोनी में एक मकान से बड़ी मात्रा में पटाखा मिला है, जिसे अवैध रूप से भंडारण कर रखा गया था. जिसे जब्त कर पुलिस ने कार्यवाई की है. पुलिस ने बताया कि '' विवेकानंद कॉलोनी गली नम्बर 3 के एक मकान से लाखों का पटाखा जब्त किया गया है. जो कि अवैध रूप से वहां रखा हुआ था. इधर पुलिस की इस कार्यवाही से कॉलोनी में हड़कंप मच गया था.''