छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में अवैध पटाखा जब्त, रिहायशी कॉलोनी में था भंडारण

Illegal crackers seized in Dhamtari धमतरी के रिहायशी ईलाके में अवैध रूप से रखे लाखों का पटाखा को कोतवाली पुलिस ने जब्त किया है. वही इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई है. इस कार्रवाई से अवैध रूप से पटाखा का भंडारण करने वाले लोगों में हडकंप मच गया है.Dhamtari crime news

धमतरी में अवैध पटाखा जब्त, रिहायशी कॉलोनी में था भंडारण
धमतरी में अवैध पटाखा जब्त, रिहायशी कॉलोनी में था भंडारण

By

Published : Oct 24, 2022, 2:33 PM IST

धमतरी : दिपावली पर्व के असवर पर कई व्यापारियों के द्वारा अवैध रूप से पटाखा बिना सुरक्षा के ही भंडारण करके रखा गया है. इसी तरह की सूचना पर कोतवाली पुलिस विवेकानंद वार्ड स्थित एक मकान में दबिश दिया. जहां से 29 कार्टून और 6 बोरी पटाखा पुलिस को मिला. जिसकी कीमत 3 लाख रूपये से ज्यादा की बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने पटाखा भंडारण करने वाले हरेश साधवानी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की (Illegal crackers seized in Dhamtari) है.

धमतरी में अवैध पटाखा जब्त, रिहायशी कॉलोनी में था भंडारण



कहां हुई कार्रवाई :धमतरी शहर के एक कॉलोनी में एक मकान से बड़ी मात्रा में पटाखा मिला है, जिसे अवैध रूप से भंडारण कर रखा गया था. जिसे जब्त कर पुलिस ने कार्यवाई की है. पुलिस ने बताया कि '' विवेकानंद कॉलोनी गली नम्बर 3 के एक मकान से लाखों का पटाखा जब्त किया गया है. जो कि अवैध रूप से वहां रखा हुआ था. इधर पुलिस की इस कार्यवाही से कॉलोनी में हड़कंप मच गया था.''

ये भी पढ़ें-स्कूल की भूल से बिगड़ा सामाजिक माहौल, पुलिस में शिकायत दर्ज


लोगों का कहना है कि '' चंद रुपयों के चक्कर में लोगों की सुरक्षा के साथ खेला गया है. रिहायशी इलाके में इतनी मात्रा में पटाखा रखने से कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी, जिसे नजरअंदाज किया गया है. विदित हो कि शहर में इस इलाके के अलावा भी कुछ रिहाइशी इलाकों में अवैध पटाखा डंप कर रखा गया है. जिससे भी लोगों को खतरा है. उन जगहों पर भी पुलिस कार्यवाई की दरकार है. बहरहाल इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि '' बगैर किसी सुरक्षा के कार्टून और बोरियों में भरकर तीन लाख तेरह हजार से अधिक का पटाखा रखा गया था. जिसे जब्त कर पटाखा मालिक हरेश साधवानी पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है.''Dhamtari crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details