धमतरी: जिले के कुरुद विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित गुड़ाखू के परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कुरुद तहसीलदार और नगर पंचायत की टीम ने गुड्डा गैरेज में दबिश दी है. जांच के दौरान गैरेज में बड़ी मात्रा में गुड़ाखू पाया गया, जिसे बरामद कर जब्त कर लिया गया है. जब्त गुड़ाखु की कीमत 3 लाख रुपए बताई गई.
वहीं गुड्डा गैरेज संचालक पर टीम ने 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार ने गुटखा और तम्बाकू की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. लोग गुटखा खाकर जगह-जगह थूकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस पर रोक लगाई है.
प्रदेश में 4 कोरोना केस एक्टिव