धमतरी/कुरुदः जिले के नगर पंचायत कुरूद में हुए शिक्षक दंपति हत्या मामले (Teacher couple murder case) में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. कुरूद में 23 मई को शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. वहीं हत्याकांड (Murder case) को लेकर चल रही जांच की समीक्षा करने शुक्रवार को रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा (IG Anand Chhabra) कुरूद पहुंचे थे. आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई जांच की समीक्षा की. इस दौरान आईजी ने धमतरी एसपी, एएसपी और पूरे जांच टीम को कई आवश्य दिशा निर्देश भी दिए.
शिक्षक दंपति की हुई थी हत्या
मालूम हो कि शिक्षक तुलेश चंद्राकर अपनी पत्नी सुमित्रा और 2 बच्चों के साथ श्रीराम टाउन काॅलोनी कुरूद में रहते थे. जंहा 22 मई की रात को किसी ने शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी. 23 मई की सुबह पति, पत्नी की लाश मकान के छत पर लहूलुहान हालत में मिला था. जबकि उनके दोनों बच्चे सुरक्षित थे. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, डीएसपी सारिका वैद्य, साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम और कुरूद टीआई तत्काल पूरी टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी. सभी ने घटना स्थल के आसपास का बारीकी के साथ मुआयना किया. लेकिन अब तक मामले में कुछ भी सामने नहीं आया है.