छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षक दंपति हत्या केसः आईजी ने धमतरी पुलिस के अधिकारियों संग की बैठक - धमतरी क्राइम

धमतरी के कुरूद में हुए शिक्षक दंपति हत्या कांड मामले (Teacher couple murder case) में अबतक पुलिस के हाथ खाली है. घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. शुक्रवार को अब तक की गई पुलिस कार्रवाई की जांच करने रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा (IG Anand Chhabra) कुरूद पहुंचे थे. आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए.

Kurud Police Station
कुरूद पुलिस थाना

By

Published : May 28, 2021, 9:42 PM IST

Updated : May 30, 2021, 3:10 PM IST

धमतरी/कुरुदः जिले के नगर पंचायत कुरूद में हुए शिक्षक दंपति हत्या मामले (Teacher couple murder case) में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. कुरूद में 23 मई को शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. वहीं हत्याकांड (Murder case) को लेकर चल रही जांच की समीक्षा करने शुक्रवार को रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा (IG Anand Chhabra) कुरूद पहुंचे थे. आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई जांच की समीक्षा की. इस दौरान आईजी ने धमतरी एसपी, एएसपी और पूरे जांच टीम को कई आवश्य दिशा निर्देश भी दिए.

शिक्षक दंपति हत्या केस

शिक्षक दंपति की हुई थी हत्या

मालूम हो कि शिक्षक तुलेश चंद्राकर अपनी पत्नी सुमित्रा और 2 बच्चों के साथ श्रीराम टाउन काॅलोनी कुरूद में रहते थे. जंहा 22 मई की रात को किसी ने शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी. 23 मई की सुबह पति, पत्नी की लाश मकान के छत पर लहूलुहान हालत में मिला था. जबकि उनके दोनों बच्चे सुरक्षित थे. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, डीएसपी सारिका वैद्य, साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम और कुरूद टीआई तत्काल पूरी टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी. सभी ने घटना स्थल के आसपास का बारीकी के साथ मुआयना किया. लेकिन अब तक मामले में कुछ भी सामने नहीं आया है.

धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या, घर की छत पर मिला शव

मर्डर केस में पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

घटना के 6 दिन बीत चुके हैं. अब तक घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जिसको देखते हुए आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस अधिकारियों और जांच टीम के साथ समीक्षा बैठक की है. बैठक के बाद आईजी ने पत्रकारों से भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है. आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोहरे हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस टीम कड़ी मेहनत कर रही है. कुछ साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है. आईजी ने कहा कि मामले की जांच के लिए धमतरी सहित रायपुर, महासमुंद पुलिस टीम की भी मदद ली जा रही है.

Last Updated : May 30, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details