छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खाना बनाते समय किचन में लगी आग, पति ने बचाई पत्नी की जान - धमतरी में आग में झुलसे दंपत्ती

खाना बनाते समय चूल्हा जलाने के दौरान महिला आग की लपटों से घिर गई. जैसे ही इसका पता उसके पति को चला उसने आग बुझाने की कोशिश की और पत्नी को बचाया. इस हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गए हैं.

Husband saved his wifes life from fire
आग में झुलसे दंपत्ति

By

Published : Nov 30, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 3:40 PM IST

धमतरी:सिहावा के डीहीपारा में खाना बनाते समय एक महिला आग की लपटो में फंस गई, बताया जा रहा है कि चूल्हा जलाते समय यह हादसा हुआ. पत्नी को आग से घिरा देख पति भी आग में कूद गया और उसकी जान बचाई. हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

खाना बनाते समय किचन में लगी आग, पति ने बचाई पत्नी की जान

खाना बनाते समय हुआ हादसा
घटना सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम घठुला डीहीपारा का है, जहां एक निर्मला रात को खाना बना रही थी इस दौरान किचन में आग लग गई. हादसे के बाद घर में अफरा तफरी मच गई. महिला का पति करुणा विश्व दौड़कर किचन में पहुंचा और उसे बचाने लगा. इस घटना में दोनों पति-पत्नी बुरी तहर झुलस गए.

पढ़ें- रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक के घर चोरी, आरोपी गिरफ्तार

तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस 108 से झुलसे पति-पत्नी को नगरी अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों को धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बहरहाल घटना के बाद सिहावा पुलिस ने निर्मला विश्व का मजिस्ट्रीयल बयान दर्ज कराया है.

Last Updated : Nov 30, 2019, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details