धमतरी : कभी-कभी ताना भी जानलेवा साबित हो सकता है. ताजा मामला धमतरी में देखने को मिला, जहां पत्नी अक्सर अपनी पति पर शक किया करती थी. पत्नी कहती थी कि पति का संबंध किसी और महिला से है. इसी बात से नाराज होकर मंगलवार को पति ने पत्नी की जान ले ली. पति ने पत्नी पर हंसिया से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्यवाई की जा रही है. पूरा मामला कुरुद थाना के अछोटी गांव का है.
क्या है पूरा मामला :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरूद थाना में गोपी चतुर्वेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अछोटी निवासी सुशीला टंडन 34 वर्ष की सोमवार की रात उसके पति गोविंद टंडन ने हत्या कर दी है. रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अपराध दर्ज करते हुए विवेचना में लिया. एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश के बाद थाना प्रभारी कुरूद ने विवेचना के दौरान मृतका के शव का पीएम सिविल अस्पताल कुरूद में कराया. आरोपी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
Dhamtari: बस इतना ही कहा 'तुम्हारा किसी और के साथ है अवैध संबंध' और पति ने ले ली जान - पति ने ले ली जान
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र में पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है.आरोपी अपनी पत्नी के तानों से परेशान था.आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
धमतरी ने पति ने ली पत्नी की जान
ये भी पढ़ें-चरित्र शंका के कारण पत्नी की पीटकर हत्या
क्यों की हत्या :आरोपी नेपुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे बार बार कहती थी कि तुम्हारा अवैध संबंध किसी दूसरी महिला के साथ है. इसी बात पर हमेशा लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके चलते उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हंसिया से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हंसिया को जब्त कर लिया है.