धमतरी : पूरा मामला अर्जुनी थाना इलाके के पीपरछेड़ी गांव का है .धमतरी के अर्जुनी थाना इलाके के पीपरछेड़ी गांव में एक महिला की हत्या हुई. चरित्र शंका के कारण पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली.पति ने अपनी पत्नी के सिर और गले पर टंगिया से वार किया है. आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में है.
क्या है पूरा मामला : धमतरी जिले के अर्जुनी थाना इलाके में पड़ने वाले ग्राम पीपरछेड़ी में महिला की हत्या की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल की. बताया गया कि पति अर्जुन देशमुख जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष है .अपनी पत्नी शारदा देशमुख के चरित्र पर शंका किया करता था. गुरुवार सुबह दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद में अर्जुन ने पत्नी शारदा पर जानलेवा हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई.
चरित्र शंका को लेकर हुआ था विवाद :आरोपी पति अर्जुन ने पत्नी शारदा के सिर और गले पर टंगिया से वार किया है. जिससे मौके पर ही शारदा की मौत हो गई.अर्जुन अक्सर अपनी पत्नी को भला बुरा कहता था. लोगों के मुताबिक वो पत्नी पर शंका करता था. आए दिन घर में विवाद होना आम बात थी. लेकिन गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे अर्जुन ने अपनी पत्नी शारदा को टंगिया से वार कर मौत के घाट उतारा.फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे के कार्यवाही और जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-धमतरी में खतरनाक सड़क हादसा बैल समेत मालिक की मौत
पुलिस कर रही है मामले की जांच :घटना के संबंध में पीपरछेड़ी गांव के सरपंच संतोष हिरवानी ने बताया कि ''मृतिका के परिवार वाले रोजगार गारंटी में काम करने के लिए गए हुए थे. वापस आकर देखे तो शारदा देशमुख की लाश खून से लथपथ जमीन में पड़ी थी .घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. हत्या किस वजह से की गई है इसकी जानकारी नही है.''
इस संबंध में अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेई ने बताया कि ''हत्या की सूचना मिलने पर पीपरछेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची है. पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी हिरासत में है.''