छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : आंधी ने मचाई तबाही, निर्माणाधीन मकान ढहने से 3 मजदूरों की मौत - निर्माणाधीन मकान ढह गया

तेज आंधी से श्यमतराई गांव में निर्माणाधीन मकान ढह गया.हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर घायल हो गया,

निर्माणाधीन मकान ढहने से 3 मजदूरों की मौत

By

Published : Jun 5, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 10:07 PM IST

धमतरी :जिले में बुधवार को आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई. तेज आंधी से श्यमतराई गांव में निर्माणाधीन मकान ढह गया. हादसे में मकान के अंदर मौजूद 3 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

हादसे में तीन लोगों की मौत

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी, वहीं एक मजदूर जिंदा था, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

वहीं इस आंधी-तूफान से कई जगहों पर मकान ढहने की खबरें हैं, जिसमें लोगों के दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. आंधी से कई जगह भारी नुकसान हुआ है, लेकिन बिजली बंद होने से सूचना नहीं मिल पा रही है.

Last Updated : Jun 5, 2019, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details