धमतरी: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से होली के रंग में कोरोना के काले बादल मंडराते दिख रहे हैं. होली को कुछ दिन ही बचे हैं, लेकिन बाजारों में रौनक नहीं है. कोरोना संक्रमण के कारण होली को लेकर लोगों में उत्साह नहीं है. यही वजह है कि अब लोग होली के सामानों की खरीदारी करने से भी बच रहे हैं. हर साल रंगो के त्योहार पर पिचकारी, हर्बल और ऑर्गेनिक कलर सहित अन्य समानों की खास डिमांड रहती है. ऐसे में होली के सामानों की बिक्री को लेकर व्यापारी भी चिंतित है.
दरअसल कोरोना संक्रमण का असर साल 2020 में सभी त्योहारों पर पड़ा. ऐसे में लोग घरों में ही रहकर त्योहार सादगी से मना रहे थे. साल 2020 मार्च महीने में ही कोरोना की एंट्री हुई थी. इस बीच होली का त्योहार था. दहशत के साए में लोगों ने होली मनाई थी. उम्मीद थी कि कोरोना संक्रमण का भयावह दौर जल्द खत्म हो जाएगा और लोग फिर से त्योहारों की रौनक लौट जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि खतरा और तेजी से बढ़ रहा है.
कोरोना संकट : मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद बोले पीएम, लापरवाही न करें
टीकाकरण का दौर जारी
धमतरी जिले में कोरोना टीकाकरण का दौर जारी है. वहीं कोरोना संक्रमिंतो की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी डरे हुए हैं. यही वजह है कि होली नजदीक है फिर भी बाजारों में रंग- गुलाल, पिचकारी खरीदने वालों की संख्या बहुत कम है. वैसे तो होली के पखवाड़े से पूर्व ही बाजार रंगों से सज जाता है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण होने से रौनक ही गायब हो गई है.
दुर्ग में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, ETV भारत से मास्क न लगाने वाले क्या बोले ?
कोरोना संक्रमण के कारण बाजार मंदा: व्यापारी
व्यापारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण बाजार इस बार भी मंदा है. बाजार में रौनक भी नहीं है. पिछले सालों की तुलना में इस बार रंगों का कारोबार ठप्प दिखाई दे रहा है. ऐसे में 30 प्रतिशत कारोबार नुकसान होने का अनुमान है. हांलाकि उन्हें उम्मीद है कि त्योहार के दो दिन पहले बाजार में रौनक लौटेगी. उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिलेगी. आम लोगों का कहना है कि बढ़ते संक्रमण के वजह से त्योहार मना पाएंगे या नहीं यह कह पाना मुश्किल है.