धमतरीःजिले के निजी स्कूल अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं. जिसके खिलाफ पालकों में भारी नाराजगी है. स्कूली बच्चों के मात,पिता का कहना है कि स्कूल उनसे ज्यादा (high fee collection) फीस वसूल रहा है. अभिभावकों का आरोप है कि कई निजी स्कूलों में ट्यूशन फीस के अलावा भारी भरकम अतिरिक्त फीस भी वसूल की जा रही है. जिसका वह विरोध कर रहे हैं.
परिजनों का कहना है कि अतिरिक्त फीस (extra fee) जमा नहीं करने पर छात्रों का रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है. पालकों ने कलेक्टर पीएस एल्मा (Collector PS Elma) से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. धमतरी के कुरूद, मगरलोड और नगरी ब्लॉक में अनुदान प्राप्त 8 स्कूलों के साथ कुल 212 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. यहां शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों बच्चें पढ़ाई करने आते हैं. पिछले डेढ़ साल से कोरोना संकट (Corona crisis period) में शासकीय और निजी स्कूल बंद हैं. ऐसे में केवल ऑनलाइन क्लास (online class) के जरिए ही पढ़ाई हो रही है. जिसके बाद भी उनसे अधिक फीसल वसूला जा रहा है.
स्कूल प्रबंधन पर अधिक फीस वसूलने का आरोप