छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में पकड़ाया 8 लाख का गांजा, ओडिशा से माल लेकर यूपी जा रहे थे 3 तस्कर - बोराई पुलिस

धमतरी जिले में गांजा तस्करी पर कार्रवाई हुई है. ओडिशा से उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे 3 तस्कर 8 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. ये लग्जरी कार से माल लेकर आ रहे थे. मामला बोराई थाना क्षेत्र का है.

Ganja smuggler arrested in Dhamtari
धमतरी में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 7:29 PM IST

धमतरी:धमतरी पुलिस लगातार गांजा तस्करी पर कार्रवाई कर रही है. बोराई पुलिस की कार्रवाई में एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को धर दबोचा है. गांजा तस्करी में इस्तेमाल कार और दो मोबाइल जब्त किया गया है. गांजा की कीमत 8 लाख रुपये बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है.

धमतरी में पकड़ाया 8 लाख का गांजा

यह भी पढ़ें:महासमुंद में चोरी की बाइक से साथ दो चोर गिरफ्तार


पुलिस का शक:बोराई पुलिस बैरियर नाका के पास आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. इस बीच एक लाल कार ओडिशा की तरफ से आती दिखी थी. जिसे पुलिस ने रोक लिया था. रोकने के बाद पुलिस ने कार सवार लोगों से भी पूछताछ की. पूछताछ में वे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे.

ऐसे में पुलिस को उन पर शक हुआ और उन्हें गाड़ी से उतरने कहा गया. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाश ली. तलाशी लेने पर डिग्गी से पुलिस को 40 किलो गांजा मिला है. जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है. गांजा मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों और पूछताछ की. तब उन्होंने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे.

तीनों आरोपी भी प्रयागराज के रहने वाले हैं. तीनों के पास से मोबाइल और कार को भी जब्त कर लिया गया है. इनमें एक आरोपी नाबालिग है.

गिरफ्तार गांजा तस्कर

  • जितेंद्र कुमार पटेल
  • जयप्रकाश यादव
  • एक नाबालिग
Last Updated : Sep 4, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details