धमतरी:छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कई इलाकों में रविवार सुबह से भारी बारिश हो रही है. लगातार और भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. नदी-नालों में पानी भरने के कारण जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.
जिले में सोमवार को भी सुबह 3 बजे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से वनाचंल के नदी-नाले उफान पर हैं. नदियों में पानी भर जाने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. जिले के कई सड़कों पर पानी आ गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप्प है.
बारिश से केकटटी गांव, दौड़पंडरीपानी, घोरेगांव, रिसगांव, करका, मासूलखाई, चमेदा, खल्लारी, करही, गाताबहार, साल्हेभाट और गादूलबाहरा समेत दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.