धमतरी : जिले में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश गुरुवार की शाम से थम गई है. बारिश के कारण जमा पानी रपटों के ऊपर से बह रहा है. इस कारण नगरी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के सारे रास्ते बंद हो गए हैं.
दरअसल, सोंढूर नदी के 4 फीट ऊपर पानी बह रहा है. ऐसे में रिसगांव-खल्लारी से ओडिशा को जोड़ने वाला मार्ग बीते 72 घंटे से बंद है. तेज बारिश के कारण 25 गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. इस क्षेत्र के ग्रामीण 40 किमी दूर मैनपुर से होकर नगरी-सिहावा आ रहे हैं और कई ग्रामीण सोंढूर नदी से जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आ रहे हैं.