कोरिया: जिले के पुलिस विभाग की वाहन शाखा में बहुचर्चित घोटाले में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो ने संज्ञान लेते हुए जिन कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन्हें उस शाखा और मामले से दूर रहने के लिए निर्देश दिए हैं ताकि जांच प्रभावित न हो.
वाहन शाखा घोटाले की होगी निष्पक्ष जांच-गुलाब कमरो - dhmatari conduct a fair investigation
गुलाब कमरो ने वाहन शाखा घोटाले में जांच की बात कही है. इस मामले में उन्होंने अधिकारियों को जांच कार्य से दूर रहने को कहा है.ताकि जांच प्रभावित न हो
पुलिस विभाग वाहन शाखा में पदस्थ आरक्षक चालक रमेश साहू के नाम से 20 लाख की गड़बड़ी की जांच चल रही है. विभाग में कई शासकीय वाहन हैं, जिसमें खड़ी गाड़ियों का दौरा दिखाकर शासकीय डीजल चोरी और खड़ी गाड़ियों के मरम्मत का गलत बिल लगाने का आरोप है. शिकायत पर जांच की जा रही है, लेकिन मामला गंभीर होने के वावजूद पुलिस विभाग में जिस कर्मचारी पर आरोप लगे हैं, उसके सहयोगी कर्मचारी को उस जगह से नहीं हटाया गया है.
आरोपित कर्मचारी उसी रिकार्ड रूम व दस्तावेज पर बैठ कार्य कर रहे हैं. इस संबंध में जब हमने राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो से बात की तो उनका कहना है कि इसे संज्ञान में लेकर जिले के अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष जांच कराने के लिए कहा है.