धमतरी:गरियाबंद से होते हुए 21 हाथियों का दल धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र पहुंच गया है. वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए है. क्षेत्र में हाथी पहुंचने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. 21 हाथियों का झुंड गरियाबंद जिले से होते हुऐ मगरलोड क्षेत्र के उत्तर सिंगपुर वन क्षेत्र में पहुंच चुका है. ये दल मोहेरा,अमलीडीह और परसाबुड़ा गांव के आसपास देखा गया है. जानकारी के मुताबिक गजराज बुधवार रात से जिले में प्रवेश कर चुके हैं.
सुबह से हाथियों का झुंड राजाडेरा बांध के आसपास मौजूद रहा. गजरात के प्रवेश की सूचना पर वन विभाग अलर्ट है. वहीं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इन हाथियों की आने-जाने की दिशा पर नजर बनाए हुए है. एहतियात के तौर पर आसपास के गांवो में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. लोगो को जंगल में जाने से मना किया जा रहा है. वन विभाग हाथियों के झुंड में चंदा नाम की एक हथिनी के जरिए इनका लोकेशन ट्रेस कर रहा है, जिसके कान में जीपीएस लगाया गया है. फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है.