धमतरी :अर्जुनी थाना क्षेत्र के शादी वाले घर में मातम पसर गया. बारात निकलने से पहले ही दूल्हे ने अपनी जान दे दी. दूल्हे की बारात 30 मार्च को राजिम के लिए निकलनी थी. घर में खुशी का माहौल था. लोग शादी की तैयारियों में बिजी थे. लेकिन इस घटना से पूरा परिवार दुखी है. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरु की है.
क्या है पूरा मामला :अर्जुनी थाना इलाके के डोड़की निवासी रोशन बांधे की शादी राजिम में तय हुई थी. मंगलवार 28 मार्च को शादी कार्यक्रम से पहले ग्रामीणों को भोज करवाया गया. इस दिन दूल्हे और शादी से जुड़ी सारी रस्में हुईं. रात 12 बजे के बाद रोशन ने हाथों में मेंहदी लगवाई और अपने कमरे में सोने चला गया.लेकिन सुबह परिजनों ने देखा कि रोशन फांसी के फंदे पर झूल रहा है. परिवार के लोगों ने जैसे ही शव देखा, उनके होश उड़ गए.