धमतरीःग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ ने शुक्रवार को भीख मांगकर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भीख में मिले पैसे को मुख्यमंत्री कोष में भेजने की बात कही.
छत्तीसगढ़ प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ बीते साल 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. काम बंद कलम बंद के स्लोगन के साथ धमतरी जिले के गौशाला मैदान में सभी धरने पर बैठे हुए हैं. ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से मांग किया जा रहा है. वहीं शासन-प्रशासन से 2 वर्ष परीक्षा अवधि के बाद पंचायत सचिवों का शासकीयकरण करने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक सरकार संघ की मांगों पर विचार नहीं कर रही है. जिसके चलते उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.