छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः सचिव संघ ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन - धमतरी न्यूज

बीते 26 दिसंबर से पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अपनी मांगों को लकेर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. शुक्रवार को पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि भीख की राशि को मुख्यमंत्री कोष में भेजा जाएगा.

Employment union demonstrated by begging
रोजगार संघ ने भीख मांग कर किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 9:21 PM IST

धमतरीःग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ ने शुक्रवार को भीख मांगकर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भीख में मिले पैसे को मुख्यमंत्री कोष में भेजने की बात कही.

ग्राम पंचायत संघ ने भीख मांग कर किया प्रदर्शन
26 दिसंबर से जारी है हड़ताल

छत्तीसगढ़ प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ बीते साल 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. काम बंद कलम बंद के स्लोगन के साथ धमतरी जिले के गौशाला मैदान में सभी धरने पर बैठे हुए हैं. ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से मांग किया जा रहा है. वहीं शासन-प्रशासन से 2 वर्ष परीक्षा अवधि के बाद पंचायत सचिवों का शासकीयकरण करने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक सरकार संघ की मांगों पर विचार नहीं कर रही है. जिसके चलते उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

रोजगार संघ ने भीख मांग कर किया प्रदर्शन

पढ़ें-रायपुरः जिला पंचायत सदस्य ने रोजगार सहायक संघ का किया समर्थन

राशि मुख्यमंत्री कोष में होगी जमा
पंचायत सचिव विभागों के कार्यों को जमीनी स्तर पर पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल में भी ग्राम पंचायत सचिवों ने बिना रुकावट के काम किया है. ग्राम पंचायत सचिवों को समय पर वेतन नहीं मिलता, इन्हीं सब कारणों के चलते ग्राम पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिव संघ ने धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए भीख मांगकर प्रदर्शन किया.

Last Updated : Jan 8, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details