छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : ग्राम पंचायत अरौद को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार - स्वराज अभियान योजना

धमतरी जिले में ग्राम पंचायत अरौद को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा

ग्राम पंचायत अरौद को उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

By

Published : Sep 29, 2019, 2:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:16 PM IST

धमतरी: जिले के जनपद पंचायत नगरी और ग्राम पंचायत अरौद डुबान को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा. ये पुरष्कार उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जा रहा है.

ग्राम पंचायत अरौद को उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

बता दें कि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्वराज अभियान योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के कुल 9 जिले से जनपद और ग्राम पंचायत का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है. इसमें धमतरी जिले के जनपद पंचायत नगरी और धमतरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अरौद डुबान का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.

जनपद पंचायत नगरी में स्वयं के संसाधनों से नए व्यवसायिक परिसर का निर्माण कर बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार नीलामी कर व्यवसाय के लिए आवंटित किया गया है.

सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया
जनपद पंचायत के सामान्य सभा और सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों की बहुमत और उपस्थिति से विकास कार्यों के लिए सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया जाता है. सभा में महिला प्रतिनिधि भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. जनपद पंचायत में कमार प्रतिनिधियों का कार्य भी योगदान होता है. यहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 100 प्रतिशत गांव को खुले में शौचमुक्त किया जाना बेहतर कार्यों में है.

आला अफसर कर रहे हैं तारीफ
इस पुरस्कार से जनपद नगर के अधिकारी, कर्मचारी और ग्राम पंचायत अरौद काफी गदगद हैं, तो वहीं जिले के आला अफसर भी इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details