छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: अब पानी की टंकी में लगेंगे जीपीएस, पेयजल किल्लत से ऐसे निपटेगा निगम - अब पानी की टंकी में लगेंगे जीपीएस

पानी की किल्लत के चलते वार्डों में पानी को लेकर लड़ाई-झगड़ा होना आम बात हो जाती है. इन समस्याओं को देखते हुए इस बार धमतरी में पेयजल की आपूर्ति के लिए टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाएं जाएंगे.

पानी की टंकी

By

Published : Apr 27, 2019, 1:07 PM IST

धमतरी: जिले में हर साल गर्मी में पारा चढ़ने के साथ साथ कई वार्डों में पेयजल संकट गहरा जाता है. वहीं निगम प्रशासन के दावें धरे के धरे रह जाते हैं. पानी की किल्लत के चलते वार्डों में पानी को लेकर लड़ाई-झगड़ा होना आम बात हो जाती है. इन समस्याओं को देखते हुए इस बार धमतरी में पेयजल की आपूर्ति के लिए टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाएं जाएगें.


इससे सभी टैंकरों पर निगरानी की जा सकेगी और लोगों को समय पर पर्याप्त पानी मुहैया कराया जा सकेगा. दरअसल निगम हर साल गर्मी के दिनों में लोगों की प्यास बुझाने के लिए ठोस इंतजाम करने के दावें करता है.
हालांकि शहर में 10 हजार से भी ज्यादा भागीरथी नल जल कनेक्शन लगाए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है. वहीं लोगों की इस शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो पाती और न ही कोई ठोस कार्य योजना बनाई जाती है जिसकी वजह से लोगों को पेयजल की सुविधाओं से महरूम होना पड़ता है.


वहीं अब पानी टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाने की तैयारी भी कर रही है जिसकी समय-समय पर निगरानी की जा सके, ताकि लोगों की पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति हो सके. बहरहाल अब देखना ये होगा कि निगम प्रशासन की तैयारी कितनी पक्की है या फिर शहर के वाशिंदों को साल दर साल पानी की किल्लत से दो चार होते रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details