रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने दो दिवसीय धमतरी प्रवास के दौरान रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र मरादेव (गंगरेल) का औचक निरीक्षण किया. वे मरादेव के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची, जहां नौनिहालों से मिली और उनसे बातचीत भी की.
राज्यपाल उइके ने इस मौके पर केन्द्र में मौजूद बच्चे और महिलाओं को सुपोषण टोकरी भेंट की. उइके ने कुपोषित बच्चे और महिलाओं को खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देने की सलाह दी.