धमतरी:कोरोना के प्रकोप से अब धमतरी के सरकारी दफ्तर भी अछूता नहीं है. जिले के सरकारी दफ्तरों और पुलिस थानों में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने से सरकारी दफ्तरों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. वहीं इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अधिकांश अपने कामों को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं और अधिकारियों से मुलाकात भी करते हैं.
दरअसल, कलेक्ट्रोरेट कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद अब विभिन्न विभागों के दफ्तरों में भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. जिसमें निर्वाचन शाखा, भू-अभिलेख शाखा, जल संसाधन विभाग और कलेक्ट्रेट आवाक जावक शाखा सहित अन्य विभागों में पदस्थ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इन विभागों को कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है.
कुछ दिनों के लिए थानों को किया गया सील
वहीं इन कार्यालयों में सुरक्षा उपायों के साथ प्रवेश दिया जा रहा है. इधर, जिले के कई थानों में भी कोरोना की एंट्री हो गई है. जिले के मगरलोड थाना के बाद कोतवली, अर्जुनी, कुरूद, सिहावा और नगरी थाना में पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी वजह से इन थानों को भी कुछ दिनों के लिए सील कर दिया गया है. वहीं इन थानों के काम दूसरे थानों से संचालित किया जा रहा है.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना के चपेट में सरकारी दफ्तर, कर्मचारियों के साथ कामकाज भी प्रभावित
पुलिस प्रशासन की मानें तो पुलिस जवानों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए हिदायत दी गई है. साथ ही कोरोना संक्रमित मिलने वाले जवानों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. बहरहाल जिले में अब कोरोना संक्रमण के मरीज हर जगह से मिल रहे हैं. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार हो गया है. वहीं इससे मरने वाले संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है.