धमतरी: जिले के कुरुद विधानसभा क्षेत्र के गांव बगौद में शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले पर कार्रवाई की गई है. राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने गांव के विभिन्न वार्डों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है.
बता दें कि ग्राम पंचायत बगौद में विगत वर्षों से शासकीय भूमि में अवैध रूप से अतिक्रमण करने का मामला सामने आ रहा था और अतिक्रमण किए गए मकानों को बेचने का सिलसिला चल रहा था. जिसके कारण गांव में किसी भी भवन में शासकीय कार्य करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था. इस कारण सरपंच और पंचायत ने एकजुटता दिखाते हुए सभी अतिक्रमणओं को नोटिस जारी किया. फिर भी अतिक्रमण को नहीं हटाए गया जिसके बाद पंचायत ने प्रशासन से सहयोग मांगा. साथ ही राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन तथा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई.