छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहरः ट्रक की चपेट में आई छात्रा की मौत, दो घायल - Dhamtari news

भखारा स्वागत गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज जा रही तीन छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

Dhamtari road accident,धमतरी सड़क हादसा
धमतरी सड़क हादसा

By

Published : Mar 16, 2021, 10:27 PM IST

धमतरी/कुरुदःसड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोमवार को धमतरी और दुगली में हादसे के बाद मंगलवार को भखारा के पास सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज जा रही तीन छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई.

कोमल नेताम, थाना प्रभारी

ट्रक की चपेट में आई छात्रा

भखारा स्वागत गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज जा रही तीन छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई. घायलों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

धमतरीः मेटाडोर वाहन से टकराई कार, दो छात्र घायल

विधायक का आरोप

हादसे के बाद कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि PWD को क्या करना है मालूम नहीं है. स्थानीय शासन और परिवहन विभाग को क्या करना है मालूम नहीं है. कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहा है. इसलिए दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन सिर्फ अवैध वसूली करने में व्यस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details