धमतरी: जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर सीतानदी अभ्यारण के घने जंगलों में स्थित सीतानदी घूमर नाम का प्राकृतिक झरना लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. घने जंगल में चट्टानों के बीच से गिरता ये झरना प्रकृति का सुंदर नजारा पेश करता है. लेकिन अफसोस कि प्रशासन ने इस मनमोहक स्थल को न संवारने का प्रयास किया और न ही यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम उठाए. यही वजह है कि प्रकृति की ये सौगात सैलानियों की पहुंच से कोसों दूर है.
सीतानदी घूमर झरना सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र में होने की वजह से कई सैलानियों की पहुंच से कोसो दूर है. यहां तक पहुंचने के लिए कच्चे रास्तों से करीब 3 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इसके बाद जो मनमोहक नजारा सामने दिखाई देता है, उससे पूरी थकान छूमंतर हो जाती है. प्रकृति की गोद में बसे इस स्थल में नरहरा वाटरफॉल की झलक दिखती है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां सिर्फ राज्य से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी लोग आते हैं. लेकिन आवागमन की सुविधा नहीं होने की वजह से यहां आने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
50 फीट की ऊंचाई से गिरता है घूमर झरना