धमतरी : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2018 की परीक्षा में धमतरी जिले के कुरूद की बेटी गरिमा दादर ने बाजी मारी है. गरिमा ने CGPSC में 13वां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ जिले का बल्कि समाज को भी गौरवान्वित किया है. इससे परिवार में खुशी का माहौल है.
बता दें कि 30 दिसंबर से शुरू हुए पीएससी 2018 के इंटरव्यू मंगलवार को समाप्त हुए और तुरंत परिणाम भी घोषित कर दिया गया. टॉप टेन में ज्यादातर छात्राओं ने बाजी मारी, तो वहीं धमतरी जिले से कुरूद संजय नगर प्राचार्य देवेंद्र दादर की बेटी गरिमा दादर ने 13वां स्थान प्राप्त किया. गरिमा दादर के पिता ने कहा कि, 'उनकी बेटी ने इंजीनियरिंग पास कर पीएससी में जाने का मन बनाया और जिसके बाद उन्होंने लगातार उसका सहयोग किया. बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें बेहद खुशी है.
गरिमा दादर ने CGPSC में मारी बाजी पांचवी बार में गरिमा को मिली सफलता
गरिमा ने बताया कि, '2012 से RIT कॉलेज रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स की परीक्षा पास कर पीएससी की तैयारी में जुट गई थी. लगातार चार बार असफल रही, लेकिन पांचवीं बार कड़ी मेहनत की और सफलता प्राप्त हुई. 13वीं रैंक मिलने की वजह से डीएसपी का पद मिलने की उम्मीद है'. साथ ही गरिमा ने कहा कि, 'असफलता मिलने पर लोगों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि लक्ष्य की ओर ध्यान देकर लगातार कड़ी मेहनत करनी चाहिए'.
मोबाइल और इंटरनेट रहा फायदेमंद
गरिमा ने इंटरनेट को लेकर कहा कि, 'इंटरनेट के दो पहलू हैं. एक सकारात्मक और एक नकारात्मक. निर्भर करता है कि आप उसका उपयोग किस प्रकार से करते हैं. उनके लिए तो मोबाइल और इंटरनेट फायदेमंद साबित हुआ. साथ ही माता-पिता ने उनका भरपूर सहयोग किया, जो आज उनके लिए सफलता का साधन बन गया.