धमतरी:नगर निगम में कचरा निष्पादन के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. बुधवार को भाजपाई पार्षद नगर निगम के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगे. निगम आयुक्त को आवेदन भी सौंपा गया. धमतरी नगर निगम ने कचरा निष्पादन का ठेका लेने वाली दिल्ली की कंपनी आयुषी हाइजीन एंड केयर पर 5 लाख की पेनाल्टी लगाई है, निगम की इस कार्रवाई से धमतरी में कचरा घोटाले की भी पुष्टि अपने आप हो गई है.
Garbage Disposal Issue In Dhamtari: धमतरी नगर निगम में कचरे पर कलह, भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन, निगम ने ठेका कंपनी पर लगाया 5 लाख का जुर्माना - BJP councilors protested In chhattisgarh
Garbage Disposal Issue In Dhamtari धमतरी नगर निगम के सामने भाजपा पार्षद कचरा निष्पादन करने वाली कंपनी और निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. पार्षदों ने ठेका कंपनी पर शहर का कचरा रिसाइकल करने की बजाय सड़क पर फैलाने का आरोप लगया. जिसके बाद निगम ने बड़ा एक्शन लिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 20, 2023, 10:43 PM IST
कचरा निष्पादन में भ्रष्टाचार: धमतरी नगर निगम ने दिल्ली की कंपनी आयुषी हाइजीन एंड केयर को शहर के कचरा निष्पादन का ठेका दिया है. ये ठेका कुल एक करोड़ 32 लाख में दिया गया. इसमे से कंपनी को 90 लाख का भुगतान भी कर दिया गया है. लेकिन इस कंपनी ने कचरा निष्पादन करने की जगह सारा कचरा सड़कों के किनारे फेंक दिया और निगम की आंख में धूल झोंकता रहा. कचरे पर कलह बढ़ता गया.
धरने पर भाजपा पार्षद: भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की. बुधवार को निगम के बाहर भाजपा पार्षद प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने निगम पर आरोप लगाया कि निगम में ईमानदारी से काम नहीं हो रहा है. कंपनी को ठेका देने के बाद भी नियमानुसार काम नहीं हुआ, जबकि उसे आधे से ज्यादा भुगतान भी कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में निगम के जिम्मेदार लोग भी कंपनी पर कार्रवाई के मूड़ में नजर आए. कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया. दस दिन के अंदर सारे कचरे का विधिवत निष्पादन करने की मोहलत दी है, ऐसा नहीं कर पाने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करने की चेतावनी निगम ने दी है.