छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी की बोराई पुलिस ने 90 किलो गांजा किया जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार - Ganja smuggler arrested in Dhamtari

धमतरी की बोराई पुलिस ने 90 किलो गांजा जब्त किया. पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

interstate smuggler arrested
इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2022, 9:29 PM IST

धमतरी: जिले के बोराई पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 90 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है. इसके अलावा पुलिस ने प्रयुक्त एक सफेद XUV 300 कार, दो नग मोबाइल फोन तस्करों के पास से जब्त किया है. जब्त सामानों की कीमत 24 लाख 15 हजार रूपये बतायी जा रही है.

धमतरी की बोराई पुलिस

दरअसल, पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर सीमावर्ती थानों में लगातार अवैध शराब, गांजे, धान परिवहन एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है. धमतरी पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें:रायपुर को स्मार्ट बनाने के नाम पर करोड़ों खर्च, लेकिन नहीं बना शहर खूबसूरत, ईटीवी भारत की पड़ताल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी प्वाइंट पर जांच की जा रही थी. तभी ओडिशा से आते एक सफेद रंग का XUV 300 कार क्रमांक UP 12 BF 4632 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया. जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले. पूछताछ में इन लोगों की गतिविधि संदिग्ध लगी. उसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details