छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : भखारा पहुंची गांधी विचार यात्रा, सीएम के साथ मंच पर दिखे चंद्राकर - gandhi statue unveiled in bhakhara

गांधी विचार यात्रा के तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के भखारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया.

सीएम के साथ मंच पर दिखे चंद्राकर

By

Published : Oct 6, 2019, 11:36 PM IST

धमतरी : गांधी विचार यात्रा के तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के भखारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया और भखारा के रामलीला मैदान में सभा ली. यात्रा में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी मौजूद रहे.

4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाली कांग्रेस सरकार की गांधी विचार यात्रा का रविवार को तीसरा दिन रहा. यह यात्रा गांव भुसरेंगा से आगे बढ़ते हुए बगदेही गांव पहुंची और भखारा इसका आखिरी पड़ाव रहा.

भखारा पहुंची गांधी विचार यात्रा

28 करोड़ 22 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने 28 करोड़ 22 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार के फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी पर कटाक्ष करने वालों पर निशाना साधते हुए योजना को जन सहयोग से चलाए जाने की बात कही.

'किसानों के लिए कर्ज ले रही है सरकार'
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि, ऋण माफी के बाद छत्तीसगढ़ में आर्थिक मंदी का असर नहीं है. प्रदेश सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है और इन योजनाओं के लिए रुपए की कमी नहीं होने के दावे किए. उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों के लिए कर्ज ले रही है, जबकि पिछली सरकार ने दूसरे कारणों से कर्ज लिया था.

सभा में मुख्यमंत्री के साथ मंच पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सहित विधायक मौजूद रहे.

पढ़ें- चैतुरगढ़ की दुर्गम पहाड़ियों पर विराजमान हैं महिषासुर मर्दिनी

अजय चंद्राकर ने किया कटाक्ष
कांग्रेस की गांधी विचार पदयात्रा में कुरुद विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना भी साधा और सीएम के इस दौरे को निराशाजनक बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details