छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांधी@150: छाती पहुंची 'गांधी विचार पदयात्रा', लोगों को समझाए गांधी के विचार - उमेश पटेल

शनिवार को गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन रहा. यह पदयात्रा धमतरी जिले के छाती गांव पहुंची.

गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन

By

Published : Oct 5, 2019, 5:00 PM IST

धमतरी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकाल रही है. छत्तीसगढ़ में पदयात्र की कमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने संभाल रखी है. यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता और मंत्री गांधी की विचारधारा लोगों तक पहुंचा और समझा रहे हैं.

गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन

शनिवार को गांधी विचार पदयात्रा का दूसरा दिन रहा. दूसरे दिन यात्रा की शुरुआत धमतरी जिले के छाती गांव से हुई. यात्रा के दौरान कुरूद में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था. जहां उमेश पटेल और मोहन मरकाम ने लोगों को गांधी जी के विचारों के बारे में समझाया. यात्रा के दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें : सुपेबेड़ा में बड़ी लापरवाही, जिंदा लोगों को बताया गया मुर्दा, इस तरह छीने गए अधिकार

  • इस यात्रा के दौरान कई बड़े गांवों में जनसभाएं की जा रही हैं.
  • कंडेल से शुरू पदयात्रा शनिवार को छाती पहुंची है. इसके बाद डांडेसरा और कुरुद के साथ भुसरेंगा में भी जनसभाएं आयोजित की गईं.
  • जनसभा में गांधी जी के विचारों के साथ पंचायती राज, ग्राम स्वराज, कुटीर उद्योग, गोपालन जैसे विषयों पर चर्चा की गई.
  • 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे गांधी मैदान रायपुर में गांधी विचार पदयात्रा का समापन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details