छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी के इस्लाम रजा की पहल, खुद मास्क बनाकर गरीबों में बांट रहे - Free Mask Distribution in Kurud

धमतरी के कुरुद में इस्लाम रजा ने बाजार में मास्क की कमी को देखते हुए खुद ही मास्क बानकर गरीब और जरूरतमंद लोगों में इसका वितरण कर रहे हैं.

मास्क बनाकर फ्री में वितरण
मास्क बनाकर फ्री में वितरण

By

Published : Mar 21, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 5:47 PM IST

कुरुद/धमतरी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की कमी है. जिसे देखते हुए कुरुद के इस्लाम रजा टेलर खुद मास्क बनाकर लोगों में इसका फ्री वितरण कर रहे हैं.

मास्क बनाकर फ्री में वितरण

इस्लाम रजा को जब इस बात की जानकारी मिली कि बाजार में मास्क आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहा हैं तो इस कमी को देखते हुए इस्लाम रजा ने लोगों तक मास्क पहुंचाने का फैसला किया. पिछले दो दिनों से इस्लाम रजा खुद मास्क का वितरण कर रहें हैं, जिसे लेने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आ रहे हैं.

1000 मास्क का वितरण

कुरुद के लोगों में इन्होंने अब तक लगभग 1000 मास्क का वितरण किया है. खास बात ये है कि प्रशासन के लोग भी यहीं से मास्क लेकर जा रहे हैं.

गरीबों को बांट रहे मास्क

इस्लाम रजा ने कहा कि 'लोगों में संक्रमण न फैले इसके लिए मास्क लगाकर ही घूमें. उन्होंने कहा कि 'रेट बढ़ने के कारण गरीब जो मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं उन्हें वे अपने खर्च पर मास्क उपलब्ध कराएंगे. इस मास्क का निर्माण कपड़े से किया जा रहा है, जिसे धोकर फिर से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है'.

Last Updated : Mar 21, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details