कुरुद/धमतरी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की कमी है. जिसे देखते हुए कुरुद के इस्लाम रजा टेलर खुद मास्क बनाकर लोगों में इसका फ्री वितरण कर रहे हैं.
इस्लाम रजा को जब इस बात की जानकारी मिली कि बाजार में मास्क आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहा हैं तो इस कमी को देखते हुए इस्लाम रजा ने लोगों तक मास्क पहुंचाने का फैसला किया. पिछले दो दिनों से इस्लाम रजा खुद मास्क का वितरण कर रहें हैं, जिसे लेने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आ रहे हैं.
1000 मास्क का वितरण