छत्तीसगढ़

chhattisgarh

इनकम टैक्स का अधिकारी बताया, फिर ज्वेलरी शॉप से ले उड़ा सोना

By

Published : Sep 23, 2021, 9:04 PM IST

धमतरी में बुधवार की रात ज्वेलर्स दुकान से दो लाख की ज्वेलरी की ठगी हो गई. बालक चौक स्थित पूनम ज्वेलर्स ( Poonam Jewelers ) में एक व्यक्ति इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बता कर दुकान मालिक पर अपना धौंस जमाया. पुलिस ने जांच शूरू कर दिया है.

dhamtari
धमतरी पुलिस

धमतरी:बुधवार की रात धमतरी शहर के ज्वेलर्स दुकान (Jewelers Shop) से दो लाख की ज्वेलरी की ठगी हो गई. दुकान मालिक को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तब इसकी शिकायत उन्होने थाने में दर्ज कराई. कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) मामले की जांच में जुट गई है.

कोतवाली टीआई भुनेश्वर नाग


CYBER CRIME : एटीएम हैक कर कहां हुई 1.14 करोड़ की ठगी ?

व्यक्ति ने बताया इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी, ले उड़ा सोना

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात बालक चौक स्थित पूनम ज्वेलर्स ( Poonam Jewelers ) में एक व्यक्ति इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बता कर पहुंचा और पहले दुकान मालिक पर अपने अधिकारी होने का धौंस जमाया. फिर जीएसटी और इनकम टैक्स के संबंध में कुछ जानकारी मांगी.

इसके बाद बातों ही बातों में उसने ज्वेलरी खरीदने और चेन दिखाने को कहा. फिर 1 लाख 98 हजार की सोने की चेन पसंद कर इसका पेमेंट ऑनलाइन करने की बात कहते हुए दुकानदार को झांसा दिया और चलता बना.

जब दुकानदार ने अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो पेमेंट नहीं आया था. तब दुकानदार को ठगे जाने का अहसास हुआ. जिस पर उन्होंने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दे कर मामले की जांच और अपराध दर्ज करने की मांग की है. जिस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है.

पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे मामले में कोतवाली टीआई भुनेश्वर नाग ( TI Bhuneshwar Nag) ने कहा कि पूनम ज्वेलर्स में इनकम टैक्स अधिकारी बन कर 1 लाख 98 हजार के ज्वेलरी खरीदने का झांसा देने की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details