धमतरी :खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन पर (Dhamtari illegal sand transport) बड़ी कार्रवाई की है. खनिज अमले ने रेत और अन्य खनिजों का परिवहन करते 14 वाहनों को पकड़ा है. इन वाहनों में ज्यादातार हाइवा हैं. खनिज अधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों पर कार्रवाई की गई है. प्रत्येक वाहन मालिकों पर 30 हजार का चालान लगाया गया है. यह कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी.
छत्तीसगढ़ में रेत की अवैध खुदाई के लिए प्रसिद्ध है धमतरी
दरअसल धमतरी जिला प्रदेश में रेत की अवैध खुदाई और परिवहन के लिए प्रसिद्ध है. चेन माउंटेन से खुदाई और बिना रॉयल्टी के हाइवा से परिवहन की शिकायत लगातार मिलती रहती है. इसी का नतीजा है कि जिला खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करते 14 गाड़ियों को पकड़ा है. ये सभी बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन कर रहे थे. जिला खनिज अधिकारी (Dhamtari District Mineral Officer) सनत साहू ने बताया कि बीते दो दिनों से उड़नदस्ता टीम कार्रवाई की जा रही है. जिसमें 14 वाहनों को रेत और अन्य खनिजों का परिवहन करते गाड़ियों को जब्त किया गया है. जब्त ज्यादातर वाहन हाइवा हैं. प्रत्येक वाहनों पर 30 हजार का चालान काटा गया है.
लगातार मिलती रहती हैं शिकायतें
बता दें कि जिले में बिना फिटपास और रॉयल्टी के रेत के अवैध परिवहन की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं. शाम ढलते ही भारी वाहनों की कतार सड़कों पर दिखने लगती हैं. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है.