छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: अवैध तरीके से घर में चला रहा था चिड़ियाघर, कई वन्य प्राणी बरामद - चिड़ियांघर

वन विभाग ने एक निजी चिड़ियाघर में कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से रखे गए वन्य जीवों को अपने कब्जे में ले लिया है. विभाग ने जू संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वन्यजीव

By

Published : Jul 2, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 12:11 PM IST

धमतरी: वन विभाग की कार्रवाई से निजी चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया. विभाग ने जू संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

वन विभाग की दबिश, आधा दर्जन वन्य प्राणी बरामद
चिड़िया

धमतरी जिले के रतावा गांव का रहने वाला महेश देव लंबे समय से अपने ही घर में एक प्राइवेट जू चला रहा था. आरोपी जंगल से भटके, घायल और बीमार जंगली जानवरों का इलाज करके उन्हे अपने जू में रख लेता था. जबकि उसने वन्य जीवों को रखने के लिए किसी प्रकार कोई अनुमति नहीं ली थी.

अजगर

जंगल सफारी भेजे गए वन्य जीव

विभाग की टीम ने जू से 2 अजगर , 2 सियार और 2 हिरण बरामद किए हैं. विभाग ने कागजी कार्रवाई करने के बाद सभी जीवों को नया रायपुर के जंगल सफारी के लिए भेज दिया है.

हिरण

डीएफओ अमिताभ वाजपाई ने बताया कि 'हमें सूचना मिली थी कि रतावा गांव में युवक अवैध तरीके से चिड़ियाघर संचालित कर रहा है. सूचना पर जब विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जू में कई वन्य जीव मिले. जिसके बाद जब हमने संचालक से जू के दस्तावेज मांगने पर संचालक आनाकानी करने लगा. हमने सभी जीवों को नया रायपुर के जंगर सफरी के लिए भेज दिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है'.

पिंजरे में कैद सियार
Last Updated : Jul 2, 2019, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details