छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम ने की छापेमारी, दो लाख की सागौन चिरान जब्त - वन विभाग की टीम ने की छापेमारी

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय परिक्षेत्र ग्राम पातररास में मुखबिर की सूचना पर वन मंडल की टीम ने छापेमार कार्रवाई की (Raid wood smugglers in Dantewada). इस दौरान वन विभाग ने अवैध रूप से संग्रहण कर रखे गये सागौन चिरान लकड़ी (Teak chiran seized) 40 नग 0.792 घन सेंटीमीटर जब्त किया.

Forest department team raided
वन विभाग की टीम ने की छापेमारी

By

Published : Dec 6, 2021, 8:03 PM IST

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय परिक्षेत्र ग्राम पातररास में मुखबिर की सूचना पर वन मंडल की टीम ने छापेमार कार्रवाई (Forest department squad team raid) की. इस दौरान वन विभाग ने अवैध रूप से संग्रहण कर रखे गये सागौन चिरान लकड़ी 40 नग 0.792 घन सेंटीमीटर जब्त किया. जिसके बाद वन अधिनियम अपराध पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए जब्त की गई सागौन हाथ चिरान व इमारती लकड़ी को वन मंडल काषठागार लाया गया.

नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में नारायणपुर ने बनाई जगह, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास में हासिल किया दूसरा स्थान

गांव वालों से मिली सूचना पर हुई छापेमारी

इस बारे में एसडीओ अशोक सोनवानी (SDO Ashok Sonwani) ने बताया कि वन विभाग लगातार गांव वालों की सूचना के बाद छापेमार कार्रवाई कर रही है. वन विभाग के उड़नदस्ता टीम द्वारा लगातार सूचना के आधार पर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है (Raid wood smugglers in Dantewada) ग्राम पातर राज निवासी गणेश मंडल के खिलाफ भी लगातार सूचना मिल रही थी. जिसके आधार पर हमारी टीम ने छापेमारकर कार्रवाई करते हुए डेढ़ से 200000 का सागौन चिरान जब्त किया है. बता दें कि हाल ही में सागौन चिरान जब्त किए गए. वन उपज अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपए बतायी जा गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details