छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: कुएं में गिरा हिरण, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर - हिरण को वन विभाग ने बचाया

धमतरी के दुगली वनपरिक्षेत्र के मारागांव में एक हिरण कुएं में गिर गया. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया.

Deer dropped in the well
कुएं में गिरा हिरण

By

Published : May 24, 2020, 2:16 AM IST

धमतरी:लॉकडाउन की वजह से इन दिनों कई जानवर शहरों और गांवों की ओर लगातार आ रहे हैं. इसी कड़ी में धमतरी जिले के मारा गांव में एक हिरण गांव में घुस गया. इसी दौरान बदकिस्मती से वो गांव में बने एक कुएं में जा गिरा.

कुएं में गिरे हिरण का रेस्क्यू

हिरण को बाहर निकालने के लिए गांववालों ने कोशिश की, लेकिन वो असफल रहे. इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हिरण को कुएं से बाहर निकाले के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा.

कुएं के बाजू में खोदना पड़ा गढ्ढा

हिरण को कुएं से बाहर निकालने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी, लेकिन आखिरकार वन विभाग की टीम हिरण को कुएं से बाहर निकालने में सफल रही.

पढ़ें-धमतरी: भालू को देख पेड़ पर चढ़ा पति, पत्नी बनी शिकार

कुंए से निकालने के बाद जंगल में छोड़ा

बता दें ये घटना दुगली वनपरिक्षेत्र के मारागांव की है. जहां नर हिरण भटकते हुए कुएं में गिर गया था. कुएं से हिरण को निकालना आसान नहीं था. लिहाजा वन विभाग की टीम को कुएं बगल में कुएं जैसा ही गढढा खोदना पड़ा और कई घंटों बाद वन विभाग को कामयाबी मिली. वन विभाग ने नर हिरण को सुरक्षित निकालने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है. वनविभाग की सफल रेस्क्यू की ग्रामीण तारीफ कर रहे हैं. वहीं विभाग भी इस कामयाबी से बेहद खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details