धमतरी:कोरोना काल और लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों पर अब टिड्डी दल कहर बनकर टूटा है. पाकिस्तान से निकले टिड्डियों का दल राजस्थान-मध्यप्रदेश के रास्ते अब छत्तीसगढ़ पहुंच गया है, जिससे किसानों में फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है. किसानों को चिंता है कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ अब धमतरी में भी टिड्डियों का दल प्रवेश हो सकता है, जिसे देखते हुए धमतरी वन महकमें ने अधिकारियों की बैठक ली.
धमतरी: बाजार में आलू-प्याज की बढ़ी डिमांड, दुकानों में लगी भीड़
दरअसल, छतीसगढ़ में पहली बार पाकिस्तान से आ रही टिड्डियों के बड़े हमले की आशंका जताई गई है, जिसको लेकर जिले में भी टिड्डियों के हमले की आशंका है. बताया जा रहा है कि ये टिड्डियां हवा के रूख के मुताबिक प्रदेश में आगे बढ़ रही हैं. वन विभाग की माने तो पाकिस्तान की सीमा में तापमान बढ़ने से टिड्डियों का दल राजस्थान से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अमरावती में प्रवेश किया, जहां टिड्डियों के दल ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.होम क्वॉरेंटाइन में टीचर की मौत, ज्यादा मात्रा में शराब पीने से मौत का आशंका