छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: टिड्डी दल को लेकर जिले में अलर्ट जारी, वन विभाग सतर्क

छत्तीसगढ़ में टिड्डियों का दल प्रवेश कर चुका है, जिसे देखते हुए धमतरी वन विभाग ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. जहां सभी अधिकारियों को टिड्डियों से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

forest-department-issued-an-alert-regarding-grasshopper-team-
धमतरी डीएफओ अमिताभ बाजपेयी

By

Published : May 31, 2020, 2:03 PM IST

Updated : May 31, 2020, 2:23 PM IST

धमतरी:कोरोना काल और लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों पर अब टिड्डी दल कहर बनकर टूटा है. पाकिस्तान से निकले टिड्डियों का दल राजस्थान-मध्यप्रदेश के रास्ते अब छत्तीसगढ़ पहुंच गया है, जिससे किसानों में फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है. किसानों को चिंता है कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ अब धमतरी में भी टिड्डियों का दल प्रवेश हो सकता है, जिसे देखते हुए धमतरी वन महकमें ने अधिकारियों की बैठक ली.

धमतरी: बाजार में आलू-प्याज की बढ़ी डिमांड, दुकानों में लगी भीड़

दरअसल, छतीसगढ़ में पहली बार पाकिस्तान से आ रही टिड्डियों के बड़े हमले की आशंका जताई गई है, जिसको लेकर जिले में भी टिड्डियों के हमले की आशंका है. बताया जा रहा है कि ये टिड्डियां हवा के रूख के मुताबिक प्रदेश में आगे बढ़ रही हैं. वन विभाग की माने तो पाकिस्तान की सीमा में तापमान बढ़ने से टिड्डियों का दल राजस्थान से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अमरावती में प्रवेश किया, जहां टिड्डियों के दल ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
टिड्डी दल का खतरा

होम क्वॉरेंटाइन में टीचर की मौत, ज्यादा मात्रा में शराब पीने से मौत का आशंका

मामले में धमतरी डीएफओ अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि जो नए पौधे हैं, उनपर टिड्डियों का खासा असर पड़ेगा. वहीं जो पुराने पौधे हैं, फसल हैं उनको कम नुकसान पहुंचेगा. डीएफओ अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिससे अधिकारी सतर्क हैं, किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है.

धमतरी: मक्का बेचने दर-दर भटक रहे किसान, शासन ने नहीं की अब तक कोई व्यवस्था

बता दें कि टिड्डियों का यह दल छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है, जिसे देखते हुए वन विभाग ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. जहां सभी अधिकारियों को टिड्डियों से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : May 31, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details