छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

धमतरी में मूसलाधार बारिश से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात (Flood situation due to heavy rains in Dhamtari) हैं. धमतरी शहर के कई वार्ड पानी में डूब चुके (Flood in Dhamtari) हैं. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा (Flood in Dhamtari city and villages) है. बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो (Dhamtari latest news) गई है

Flood in Dhamtari city
धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Jul 13, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 2:18 PM IST

धमतरी:पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश से बुरे हालात हैं. बस्तर से लेकर रायपुर तक झमाझम बारिश का दौर जारी (Flood situation due to heavy rains in Dhamtari) है. धमतरी में चार दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही (Flood in Dhamtari) है. झमाझम बारिश से शहर से लेकर गांव तक जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पहाड़ी नदी नाले उफान पर है. जिसके कारण कई गांवों से धमतरी जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया (Flood in Dhamtari city and villages) है. धमतरी शहर के कई वार्डों में पानी भर गया है. प्रशासन बारिश को लेकर अलर्ट Dhamtari latest news) पर है.

धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात

बारिश से किसानों को हुआ नुकसान:धमतरी में आसमानी आफत से लोग बेहाल हो रहे है.पहले मानसून की बेरूखी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी थी. अब बारिश की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है. धमतरी,कुरूद,नगरी और मगरलोड के खेत खलिहान लबालब हो गए है.हजारों एकड़ धान की फसल बारिश के पानी मे डूब चूकी है.चारों तरफ नजर डाले तो सिर्फ पानी और पानी ही नजर आ रहा है. वहीं खेतों में पानी का तेज बहाव हो रहा है.किसान खेतों में धान की बुआई का काम कर चुके है.ऐसे समय में किसानो की चिंता बढ गई है.किसानों को डर है कि पानी में खेत डूबने की वजह से उन्हे आर्थिक नुकसान हो सकता है.

स्टेट हाईवे बारिश के कारण बंद: धमतरी को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे बारिश की वजह से बंद रहा. क्योंकि यहां कुकरेल पुल के ऊपर पानी आ गया था. इस वजह से आवागमन रूक गया. पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. नगरी ब्लॉक के 40 गांव से संपर्क टूटने की खबर है.

ये भी पढ़ें: धमतरी के किसानों के लिए बुरी खबर

बारिश ने खोली धमतरी नगर निगम की पोल:धमतरी में लगातार हो रही भारी बारिश ने धमतरी नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. बारिश से शहर के नजदीक रतन्नाबांधा गांव पानी से तरबतर हो गया. जलभराव के चलते गुंडरदेही मार्ग में जाम की स्थिति रही. इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.घरों में पानी घुस गया और फसलें बर्बाद हो गई.करीब 100 एकड़ से ज्यादा की फसलें इस बारिश से प्रभावित हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए धमतरी नगर निगम और जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं.इसके बाद भी प्रशासनिक अफसर बारिश से निपटने में नाकाम नजर आ रहे है. इसका खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है.
बारिश से हमेशा की तरह शहर की गलियां और सड़कों में पानी भर गया है. शहर के विमल टॉकीज रोड, देवश्री टॉकीज रोड, आमापारा, नवागांव, गोकुलपुर, रिसाई पारा, रामपुर वार्ड, औद्योगिक वार्ड सहित कई गलियों में पानी भर जाने से आवाजाही प्रभावित हुई है.

गंगरेल बांध से छोड़ा गया पानी: कांकेर और चारामा क्षेत्र में हुई अच्छी वर्षा के बाद से गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया से पानी की आवक जारी है.गंगरेल बांध में 31 हजार 481 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है. लगातार पानी की आवक होने से अब गंगरेल बांध का जलभराव की स्थिति में सुधार होने लगा है. वहीं 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में 62 फीसदी भर चुका है.बहरहाल जिला प्रशासन की टीम बाढ़ नियंत्रण कक्ष में मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Jul 14, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details