छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: हेल्थ कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - कुरूद पुलिस

पुलिस ने फर्जी हेल्थ कार्ड गिरोह मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.10 रुपए से लेकर 300 रुपए प्रति आदमी की दर से आरोपी ऐंठा करते थे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 29, 2019, 10:26 PM IST

धमतरी: कुरूद पुलिस ने फर्जी हेल्थ कार्ड गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हेल्थ कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बता दें कि गिरोह ने धमतरी सहित पूरे राज्य में 2 हजार 200 से अधिक लोगों से हजारों रुपए की ठगी की है. बीते कुछ दिनों से कुरूद इलाके के गांवों में ये गिरोह सरकारी अंदाज में शिविर लगाते थे और लोगों से पैसे लेकर हेल्थ कार्ड थमाते थे. गिरोह के शातिर एंजेट गांव के भोले-भाले लोगों को कार्ड के बदले निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत तक का छूट मिलने का झांसा देकर कार्ड बनवाने के लिए राजी करते थे और 10 रुपए से लेकर 300 रुपए प्रति आदमी की दर से ऐंठ लिया करते थे.

पूरे प्रदेश में गिरोह के एजेंट
इस मामले की खबर जब कुरूद बीएमओ को मिली तब उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर दो एजेंटो को पकड़ा और कुरूद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की, तो पता चला कि पूरा गिरोह इस फर्जीवाड़े मामले से जुड़ा है और सिर्फ कुरूद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इनके एंजेट फैले हैं. इसका मास्टर माइंड योगेश पटले है, जो कि केयरमेट हेल्थ केयर सिस्टम एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के नाम से फर्जी संस्था चला रहा था, लेकिन अब यह गिरोह कानून के शिकजे में है.

हेल्थ कार्ड की योजना नहीं चला रही सरकार
वहीं धमतरी स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकार ऐसे किसी भी प्रकार की हेल्थ कार्ड की योजना नहीं चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details