धमतरी:इतवारी बाजार में मछली की दुकान लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नाराज मछली विक्रेताओं ने नगर निगम के दफ्तर पहुंचकर हंगामा मचाया. दुकानदारों का कहना था कि वो सालों से इतवारी बाजार में पसरा लगा रहे हैं. भीड़ ज्यादा होने के चलते सिर्फ इतवार के दिन वो सड़क किनारे पसरा लगा लेते हैं. निगम का कहना है कि तय जगह पर दुकान नहीं लगाने से लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सब्जी दुकानदारों को भी.
नगर निगम के दफ्तर पहुंचे दुकानदार: मछली बेचने वाली महिलाओं का कहना है कि वो पुरखों के जमाने से यहां पर दुकानें लगा रही हैं. अगर निगम को उन्हें हटाना ही है तो फिर उनको एक निश्चित जगह दुकान लगाने के लिए दे दिया जाए. मछली दुकानदार ये भी चाहते हैं कि उनको दुकान लगाने की जगह इतवारी बाजार में ही दिया जाए कहीं और नहीं भेजा जाए. नगर निगम के उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या को सुलझा लिया जाएगा.