छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari : आग में लिपटा शख्स गलियों में दौड़ा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत - व्यक्ति की आग में जलकर मौत

धमतरी में एक व्यक्ति की आग में जलकर मौत हो गई है. मौत के बाद व्यक्ति की मौत से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आग में लिपटा हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में एक युवक आग से घिरे व्यक्ति की आग बुझाता हुआ दिख रहा है. आग बुझाने के बाद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. ये पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र के हर्रा गांव का है.

person died during treatment in Dhamtari
आग में लिपटा शख्स गलियों में दौड़ा

By

Published : Apr 13, 2023, 3:59 PM IST

आग में लिपटा शख्स गलियों में दौड़ा

धमतरी : जिले में एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक जलते हुए सड़क पर चहलकदमी करने लगा. इस दौरान लोगों ने युवक के शरीर पर लगी आग को बुझाने की कोशिश की. युवक के शरीर में लगी आग को बोरे की मदद से बुझाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए हाॅस्पिटल पहुंचाया गया.

कहां की है घटना :धमतरी जिले के भखारा थाना इलाके के इर्रा गांव में युवक आग में लिपटा हुआ नजर आया. वो आग बुझाने की गुहार लोगों से लगा रहा था, जिसके बाद एक युवक ने उसके शरीर पर लगी आग को बोरे की मदद से बुझाया. फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां ज्यादा बर्न इंजरी के कारण युवक की मौत हो गई.

कैसे लगी आग : जानकारी के अनुसार इर्रा गांव में दशरथ साहू अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता था. बुधवार दोपहर को घर में आग लगी और दशरथ के शरीर में भी आग लग गई. वो आग की लपटों से घिरा हुआ घर से बाहर निकला. इस दौरान उसने गली में निकलकर खुद को बचाने की गुहार लगाई, जिसके बाद एक युवक ने आग बुझाई. घर वालों का कहना है कि आग कैसे लगी उसकी जानकारी नहीं है. इस घटना में दशरथ की पत्नी भी मामूली रूप से झुलसी है.

ये भी पढ़ें-तरसींवा के सहकारी बैंक में चोरी की कोशिश

क्या है पुलिस का बयान : इस मामले पर अस्पताल चौकी प्रभारी टीकाराम साहू का कहना है कि '' इर्रा गांव के 50 वर्षीय दशरथ साहू को आग में जलने से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन दशरथ को बचाया ना जा सका. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया है. आगे की जांच की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details