छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में ग्रामीण की हत्या मामले में 12 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज

खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर गांव में रहने वाले युवक सीताराम नेताम को नक्सलियों ने 16 जून की रात अगवा कर लिया था. नक्सलियों ने बाद में उनकी हत्या कर दी. Villager murdered in Dhamtari धमतरी पुलिस ने 12 नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज fir registered against 12 naxalites किया है. FIR में सभी 12 नक्सलियों के नाम दर्ज किए गए हैं.

fir-registered-against-12-naxalites
धमतरी में ग्रामीण की हत्या

By

Published : Jun 19, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 8:45 PM IST

धमतरी: ग्रामीण की हत्या के मामले में धमतरी पुलिस ने 12 नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. FIR में सभी 12 नक्सलियों के नाम दर्ज किए गए हैं. ये सभी नक्सली सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य हैं. Sitanadi Area Committee सभी पर पहले से ही पुलिस ने इनाम की घोषणा कर रखी है. fir registered against 12 naxalites बता दें एक दिन पहले खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को अगवा कर हत्या कर दिया था. Villager murdered in Dhamtari फिलहाल घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.

12 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज

दहशत फैलने की कोशिश में नक्सली

धमतरी में बीते कुछ सालों से नक्सलियों के नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस कामयाब रही है. (Case registered against Naxalites) कई नक्सली पकड़े जा चुके हैं. कई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. जिसमें नक्सलियों के लीडर भी शामिल है. Naxal problem in Dhamtari ऐसे में नक्सली दोबारा इन इलाकों पर अपनी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नक्सली अपने बड़े नेताओं के एनकाउंटर का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे हैं और इस इलाके में खूनी खेल खेल रहे हैं. बता दें नगरी ब्लाॅक का एक बड़ा हिस्सा नक्सल प्रभावित इलाके में शामिल है. जहां नक्सलियों की चहलकदमी अक्सर सामने आती रहती है. नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान भी लगातार सर्चिंग में जुटे रहते हैं.

Dhamtari Crime News: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या

मुखबिर के शक में हत्या

एक दिन पहले खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर गांव में रहने वाले युवक सीताराम नेताम को नक्सलियों ने 16 जून की रात अगवा कर लिया था. नक्सलियों ने बाद में उनकी हत्या कर दी. पुलिस को लाश के पास से एक पर्चा भी मिला था. जिसमें नक्सलियों ने कमांडर अजित को मरवाने में मदद करने के आरोप में सीताराम को मौत की सजा देने की बात कही है. इससे पहले भी इसी तरह से नक्सली 4 लोगों की हत्या कर चुके हैं. (Crime registered against Naxalites ) सभी हत्याओं के पीछे मुखबिरी को वजह बताया गया है. बीते 16 फरवरी को ही नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में घोरागांव निवासी अमरदीप मरकाम और 10 मार्च को गादुलबहरा निवासी प्रहलाद नेताम की हत्या कर दी थी. वहीं 4 नवंबर 2020 को भी नक्सलियों ने करही पंचायत के सरपंच पति का गला रेत हत्या कर दिया था.

कांकेर: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या

सुरक्षाबलों से नक्सलियों की मुठभेड़

बता दें कि जिले में बीते कुछ सालों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ कई मुठभेड़ हुई. 30 अगस्त 2020 की रात गरियाबंद-धमतरी बॉर्डर पर घोरागांव के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी. इसमें जवानों ने नक्सली एरिया कमांडर रवि उर्फ मलेश कुंजाम को मार गिराया था. इसके पहले ही 22 जून 2019 को कांकेर सीमा से सटे कटीगांव जंगल में भी सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें सीतानदी एरिया कमेटी की सचिव सीमा मंडावी मारी गई थी. वहीं 2 साल पहले 30 मार्च को खल्लारी थाना इलाके के आमझर क्षेत्र में 5 लाख 10 हजार का इनामी सीतानदी एरिया कमांडर अजीत मोड़ियाम और एक लाख 10 हजार इनामी रामसु कुंजाम को गिरफ्तार किया गया था.

बहरहाल मुखबिरी के शक में नक्सलियों के सीतानदी एरिया कमेटी में बीते एक साल में अबतक 5 ग्रामीणों की हत्या कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीताराम के हत्या पीछे भी इसी कमेटी का हाथ है. जिनमें 10 से 12 नक्सली सक्रिय हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details