छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का मगौद गांव, जहां आज तक नहीं हुई है FIR, मिलती है अनोखी सजा - मगौद गांव

मामूली बात पर थाने में FIR दर्ज कराना लोगों के लिए आम बात है. ऐसे में धमतरी के मगरलोड क्षेत्र का मगौद गांव मिसाल पेश कर रहा है, जहां आज तक किसी ने थाने में जाकर FIR दर्ज नहीं कराई है.

FIR फ्री गांव

By

Published : Aug 17, 2019, 1:31 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 3:21 PM IST

धमतरी:जहां कुछ लोग दूसरों के जान के दुश्मन बन जाते हैं. वहीं एक ओर धमतरी का मगौद गांव है, जहां आज तक एक भी FIR दर्ज नहीं हुई है. शायद यह प्रदेश का पहला गांव है, जहां किसी भी कार्रवाई के लिए लोग पुलिस के पास नहीं जाते हैं. गांव के बड़े बुजुर्ग ही आपस में बैठकर मामला सुलझा लेते हैं. आजादी से लेकर अब तक इस गांव का कोई भी विवाद थाने में दर्ज नहीं हुआ है. यह गांव वाकई पूरे प्रदेश के लिए मिसाल है.

वीडियो

देते हैं अनोखी सजा
गांव के लोग काफी जागरूक हैं. कोई भी व्यक्ति यहां शराब पीकर हंगामा करते नहीं दिखेगा. मारपीट हो या जमीन विवाद, किसी भी मामले में थाने या कोर्ट-कचहरी की नौबत नहीं आती. हर मामला मिल-जुलकर सुलझा लिया जाता है. गलती होने के दौरान दोषी व्यक्ति से जो जुर्माना लिया जाता है और उसे सार्वजनिक कार्यों या गरीब की मदद में खर्च किया जाता है. गांव के लोग सदियों से आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दे रहे हैं.

पढ़ें- ये है छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे, इस खास अंदाज में मनाई जाती है भोजली

मूलभूत सुविधाओं की कमी
धमतरी जिले का कासरवाही ग्राम पंचायत के आश्रित गांव मगौद की दूरी जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर है. इस गांव में 50 से ज्यादा घर और करीब दो सौ की आबादी है. बहरहाल, गांव के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. गांव में स्कूल बदहाल है. गांव में जाने के लिए कच्ची सड़क नहीं है.

Last Updated : Aug 17, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details